रांची 7 अक्टूबर संवाददाता
झारखंड सरकार ने 19 झारखंड प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों का स्थानांतरण पदस्थापन किया है. वहीं, राजस्व निबंधन विभाग ने 27 सितंबर को जो तबादला आदेश किया था उसमें भी संशोधन किया गया है. विजय हेमराज खलखो को बोरियो से स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अंचल अधिकारी मझगांव, पश्चिम सिंहभूम के पद पर पदस्थापित किया गया है. पंकज कुमार भगत को मंजरों से स्थानांतरित करते को बांसजोर, चोनाराम हेंब्रम को बरहेट से ट्रांसफर कर करमातांड़ जामताड़ा का अंचल अधिकारी बनाया गया है. शंभू राम को विश्रामपुर से स्थानांतरित करते हुए जलडेगा का अंचल अधिकारी बनाया गया है. मनोज कुमार को जमुआ से स्थानांतरित करते हुए अंचल अधिकारी जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम के पद पर रखा गया है. संजय पांडे को अंचल अधिकारी जमशेदपुर से स्थानांतरित करते हुए अंचल अधिकारी जमुआ गिरिडीह बनाया गया है. निशांत अंबर को अगले आदेश तक अंचल अधिकारी घाटशिला के पद पर नियुक्त किया गया है. हेमंत लाल महतो को अगले आदेश तक अंचल अधिकारी फतेहपुर जामताड़ा के पद पर रखा गया है. विजय कुमार को अगले आदेश तक अंचल अधिकारी बालूमाथ लातेहार के पद पर पदस्थापित किया गया है. तृप्ति विजय कुजूर को अगले आदेश तक अंचल अधिकारी अडक़ी खूंटी के पद पर पदस्थापित किया गया है. पवन कुमार को अंचल अधिकारी डुमरिया पूर्वी सिंहभूम के पद पर स्थापित किया गया है. कमल किशोर सिंह को अगले आदेश तक अंचल अधिकारी नामकुम रांची के पद पर स्थापित किया गया है. रामप्रवेश कुमार को अगले आदेश तक अंचल अधिकारी डुमरी गुमला के पद पर स्थापित किया गया है. राकेश कुमार तिवारी को अगले आदेश तक अंचल अधिकारी बिश्रामपुर पलामू के पद पर नियुक्ति और पद स्थापित किया गया है. मोहम्मद मुदस्सर नजर मंसूरी को अगले आदेश तक अंचल अधिकारी सेन्हा लोहरदगा के पद पर पद स्थापित किया गया है. फुलेश्वर साहू को अंचल अधिकारी खुंटपानी पश्चिम सिंहभूम के पद पर स्थापित किया गया. विजय कुमार दास को अगले आदेश तक अंचल अधिकारी टंडवा चतरा के पद पर रखा गया है. अरुणिमा एक्वा को अगले आदेश से अंचल अधिकारी सिल्ली रांची के पद पर यथावत रखा गया है. प्रवीण कुमार सिंह को अगले आदेश तक अंचल अधिकारी बलियापुर धनबाद के पद पर पदस्थापित किया गया है. इस संबंध में राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.