मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के सभी पदाधिकारियों से ‘जोहार’ के साथ अभिवादन करने की अपील की.
झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ के आम सभा में शिरकत करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा कहने से आप सभी पदाधिकारियों को लोगों से जुड़ने में मदद मिलेगी. साथ की उन्होंने लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ने की भी बात कही. कहा कि अधिक से अधिक लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने में आपकी सहभागिता बहुत जरूरी है.
रांची कॉलेज परिसर स्थित आर्यभट्ट सभागार में आयोजित आमसभा में मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि जब तक प्रशासनिक व्यवस्था मजबूत नहीं होती, तब तक कोई राज्य आगे नहीं बढ़ सकता है. किसी भी राज्य को आगे बढ़ाने में तथा गांव-गांव, शहर-शहर में लोगों को योजनाओं से जोड़ने में राज्य सेवा कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. उन्होंने कहा कि आप सभी अपना कार्य करें, आपकी मांगों पर सरकार काम कर रही है.