दो दिवसीय दौरे पर कल जमशेदपुर पहुंचेंगे सीएम हेमंत सोरेन,सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम

जमशेदपुर, 29 जनवरी (रिपोर्टर) : ‘खतियानी जोहार यात्रा’ के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो दिवसीय दौरे पर कल शाम जमशेदपुर पहुंच रहे हैं. वे सरायकेला में कल आयोजित खतियानी जोहार यात्रा में शामिल होने के बाद लौहनगरी आएंगे. मिली जानकारी के अनुसार देर शाम वे शहर आने के बाद सीधे सर्किट हाउस जाएंगे, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे. संभवत: यह पहला मौका है जब कोई मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. उनके साथ कई विभागीय सचिव भी शहर पहुंच रहे हैं. इसे लेकर सर्किट हाउस को पूरी तरह नया लुक प्रदान किया गया है. रंग रोगन के अलावा वहां आकर्षक फूलवारी सभी को आकर्षित कर रही है. आज रात वहां की बिजली सज्जा भी देखने लायक थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल शाम मुख्यमंत्री वहां कुछ अनौपचारिक बैठक कर सकते हैं.
31 जनवरी को श्री सोरेन गोपाल मैदान में खतियानी जोहार यात्रा में वे शामिल होंगे. इसे लेकर गोपाल मैदान में भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. आज शाम झामुमो के नेता भी तैयारी का जायजा लेने गोपाल मैदान पहुंचे. अबतक के कार्यक्रम के अनुसार अपराह्न 2 बजे मुख्यमंत्री गोपाल मैदान पहुंचेंगे. इसके पूर्व वे कदमा डीबीएमएस सभागार में पूर्वी सिंहभूम व सरायकेला-खरसावां के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. हालांकि पूर्व में सीएम के रोड शो का आयोजन होना था, लेकिन अबतक इसे लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है. वैसे सोनारी एयरपोर्ट से डीबीएमएस तथा गोपाल मैदान जानेवाले सडक़ों में सीएम का काफी संख्या में कटआउट लगाया गया है.

Share this News...