मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन निजी भम्रण के दौरान पहुंची हिरनी फाँल,आजिविका दीदी कैफे का किया उद्घाटन

चक्रधरपुरः गुरुवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन बंदगाव प्रखंड के टेबो घाटी स्थित हिरनी फाँल पहुंची।जिनका एसडीएम अभिजीत सिन्हा ने बुके देकर स्वागत किया।श्रीमती सोरेन ने निजी भ्रमण के दौरान हिरनी फाँल के मनोरम फाँल व आसपास के मनमोहक दृश्यो का आंनद लिया।वहीं हिरनी फाँल परिसर स्थित जेएसएलपीएस द्वारा संचालित अजिविका दीदी का कैफे का उद्घाटन किया।इस दौरान श्रीमती सोरेन करीब दो घंटे समय बिताया और अपने परिवार के संग वनभोज का भी लुप्त उठाया।वहीं नव वर्ष के आगमन को लेकर इन दिनो हिरनी फाँल में स्थानीय पर्यटकों के अलावा बाहरी पर्यटकों का भी आना लगा हुआ है।वहीं कल्पना सोरेन ने हिरनी फाँल को बढाया देने की बात कही है।

मौजूद रहे
बीडीओ संजय सिन्हा, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी टेबो,जनसेवक सदांनद होता,लालदास,

Share this News...