Ranchi,17 April: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर झारखंड में माओवादियों से सुरक्षा के लिए तैनात सेंट्रल पारा मिलिट्री फ़ोर्स CPMF के साथ नियुक्त डॉक्टरों की टीम और रांची तथा रामगढ़ में सेना के अस्पतालों के डॉक्टरों की सेवा राज्य सरकार को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।
मुख्यमंत्री ने लिखा है कि राज्य के अपने और निजी क्षेत्रों में उपलब्ध मेडिकल सुविधाओं का भरपूर उपयोग किया जा रहा है लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार के सामने यह कम पड़ रही है। उन्होंने जंगल पहाड़ों से घिरे इस पिछड़े प्रान्त को मदद देने की अपील भी की है।