दुमका , मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को लगभग 33 करोड़ की लागत से निर्मित कन्वेंशन सेंटर का उदघाटन किया .
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की उप राजधानी होने के नाते यहाँ मूलभूत सुविधाओं का होना आवश्यक है।यह कन्वेंशन सेंटर उसी कड़ी में से एक कड़ी है।दुमका संथाल परगना प्रमंडल का केंद्र बिंदु है।इस नाते भी इसकी एक अलग पहचान है।उन्होंने कहा कि अभी बहुत सारी नई योजनाओं के माध्यम से दुमका को जोड़ना बाकी है।कन्वेंशन सेंटर के उदघाटन हो जाने से कई महत्वपूर्ण राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों का आयोजन करने में आसानी होगी।
श्री सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घर को नल से पानी पहुंचाने की योजना पर मिशन मोड में कार्य कर रही है।उक्त योजना पर सरकार तेजी से कार्य कर रही है।उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर अधिकारी निरन्त जल जीवन मिशन योजना की मॉनिटरिंग करें ताकि योजना का क्रियान्वयन तेजी से किया जा सके।
श्री सोरेन ने कहा कि कागजी कार्रवाई के पश्चात राज्य में योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से हो रहा है अथवा नहीं इसकी जांच भी सरकार जिले स्तर पर समीक्षा बैठक कर कर रही है।सभी अपने जिम्मेवारी का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करें ताकि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण तथा निर्धारित समय सीमा में पूर्ण हो सके।
उन्होंने कहा कि पंचायत तथा गाँव के लोग जिन्होंने प्रखंड कार्यालय कभी नहीं देखा उन तक प्रखंड कार्यालय खुद पहुंचकर उनकी समस्याओं का निष्पादन कर रहा है।गरीबों तथा योग्य लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ देना सरकार की प्राथमिकता तथा संकल्प है।सांसद,मंत्री,विधायक लोगों तक पहुंच कर उनकी समस्याओं को जान रहे हैं तथा उसे दूर करने का कार्य कर रहे हैं।
अपने स्वागत संबोधन में उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री तथा विभागीय पदाधिकारियों के निदेश के आलोक में प्रयास करने के पश्चात एवं फ्रंट लाइन के सार्थक प्रयास से दुमका जिला कालाजार एंडेमिक डिस्ट्रिक्ट की श्रेणी से बाहर हो चुका है।कहा कि दुमका में किसी भी प्रकार के सरकारी कार्यक्रम हेतु एक मात्र इंडोर स्टेडियम ही उपलब्ध था।इस कन्वेंशन सेंटर के उदघाटन हो जाने से कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकेगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा लाभुको के बीच परिसंपत्तियों तथा नियुक्ति पत्र का वितरण भी किया गया।इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया।पारंपरिक रीति रिवाज से अतिथियों का स्वागत किया गया एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी।
कार्यक्रम में दुमका विधायक बसंत सोरेन,विधायक शिकारीपाड़ा नलिन सोरेन,सांसद राजमहल विजय हांसदा ,जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती जॉयस बेसरा,जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधीर मंडल, सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के वाईस चांसलर सोना झरिया मिंज,बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय सिंह,डीआईजी सुदर्शन मंडल,उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ,पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा डीएफओ सहित वरीय अधिकारीगण,सम्मानित नागरिकगण उपस्थित थे।