जमशेदपुर 31 जनवरी संवाददाता झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज पूर्वाह्न 10:30 जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया । उद्घाटन होते ही समर्थकों और लोगों के द्वारा हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे लगाए गए ।झारखंड मुक्ति मोर्चा जिंदाबाद शिबू सोरेन जिंदाबाद के नारे लगे इस मौके पर उनके साथ मंत्री बन्ना गुप्ता, सत्यानंद भोक्ता विधायक रामदास सोरेन, विधायक मंगल कालंद्री, संजीव सरदार समेत कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे और कई लोग शामिल थे। अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि रेलवे ओवर ब्रिज को आम जनता के लिए खोल दिया गया है ।काफी अर्से से स्थानीय लोग जाम में बुरी तरह से फंस जाते थे और काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था ।पिछले छह 7 वर्षों से और ब्रिज का कार्य चल रहा था जो पूरा हुआ है। इसके साथ ही आज जमशेदपुर को हवाई मार्ग से भी जोड़ा गया है पहले चरण में कोलकाता, भुनेश्वर शहर को जोड़ा गया है। पूरे राज्य के जिलों में हवाई जहाज नेटवर्किंग का काफी संभावना है ।जल्द सभी जिलों को हवाई सेवा से जोड़ने का उनका प्रयास रहेगा जिसके लिए कार्य करने का निर्देश दिया गया पूरे राज्य में विकास की बयार बह रही है।डेढ़ 2 सालों के भीतर रोजगार के क्षेत्र में स्थानीय लोगों को नौकरी दी जाएगी और झारखंड तेजी से विकास करेगा। 1932 के खतियान के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि उन्हें अखबार के माध्यम से जानकारी मिली है राज्यपाल के द्वारा आपत्ति जताई गई है जिस बिंदु पर वे अध्ययन करेंगे और राज्यपाल की शंका को दूर करेंगे उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को नौकरी देना उनकी प्राथमिकता है गैर भाजपा शासित राज्य के राज्यपालों के साथ संबंधों को लेकर पूछे गए प्रश्न पर उन्होंने कहा कि या आप सब जानते हैं। कहने वाली बात नहीं है। उन्होंने कहा कि क्या कोई जानता है देश में एयरपोर्ट बेच दिया गया महंगाई बढ गई।32 के खतियान को लागू करेंगे कि नहीं इस प्रश्न पर उन्होंने कहा कि आखिर लोगों की पहचान कैसे होगी लोकतांत्रिक राज्य सरकार है हर क्षेत्र में विकास कार्य होगा।