सीएम हेमंत सोरेन कल जमशेदपुर को देंगे 1000करोड़ की सौगात, एमजीएम अस्पताल, मानगो पुल सह फ्लाईओवर का करेंगे शिलान्यास

जमशेदपुर, 6 नवंबर (रिपोर्टर) : राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम में भाग लेने के लिये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल, 7 नवंबर को शहर आएंगे. बिष्टुपुर गोपाल मैदान में आयोजित समारोह में वे इसमें शामिल होंगे तथा जिलेवासियों को कई सौगात देने की घोषणा करेंगे. शहर के लिये कई महत्वाकांक्षी योजनाओं के शिलान्यास के साथ ही लाभुकों में परिसंपत्ति का वितरण भी करेंगे. इस मौके पर अन्य अतिथियों में राज्य के परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के अलावा सांसद व जिले के सभी विधायकों को आमंत्रित किया गया है.
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन अपनी तैयारी में जुट गया है. रांची से जिला प्रशासन को भेजे गये पत्र के अनुसार मुख्यमंत्री शहर में चार घंटे रहेंगे, जिसमें वे समारोह में भाग लेने के उपरांत स्थानीय सर्किट हाउस में भी पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. जिला प्रशासन से मिली सूचना के मुताबिक सिर्फ गोपाल मैदान में ही समारोह का आयोजन होगा, जहां से सीएम मानगो पुल सह फ्लाई ओवर व एमजीएम अस्पताल में बननेवाले 500 बेड का अस्पताल का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे. दोपहर 12 बजे श्री सोरेन शहर पहुंचेंगे तथा उपरोक्त कार्यक्रम में भाग लेने के उपरांत अपराह्न 4 बजे रांची के लिये रवाना हो जाएंगे. समारोह तथा मुख्यमंत्री व मंत्रियों के आगमन के मद्देनजर प्रशासन ने संयुक्त आदेश जारी करते हुए ट्रॉफिक, आयोजन स्थल आदि के लिये दंडाधिकारी, पुलिस बल आदि की प्रतिनियुक्ति कर दी है.
मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि पूरे कोल्हान में गरीबों का एकमात्रा सहारा एमजीएम अस्पताल जल्द ही नए रूप में देखने को मिलेगा। उन्होने कहा कि एमजीएम अस्पताल में नए 500 बेड के अत्याधुनिक, विश्व स्तरीय चिकित्सीय सुविधाओं से लैस अस्पताल का निर्माण किया जाएगा जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री, झारखंड द्वारा 07 नवंबर को जमशेदपुर दौरे पर किया जाएगा । उन्होने कहा कि जमशेदपुर में फ्लाई ओवर, अंतर्राज्यीय बस अड्डा, डिमना चौक स्थित एमजीएम अस्पताल का शुभारंभ, नए आधुनिक सुविधाएं से लैस पार्क, वाकिंग पथ, सरकारी +2 तक स्कूल, नए स्वास्थ्य केंद्र, नया डाकघर समेत अन्य दर्जनों नई योजनाओं को अगले वर्ष तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।

मंत्री ने अस्पताल निर्माण की जानकारी देते हुए कहा कि महात्मा गांधी मेमोरियल अस्पताल, जमशेदपुर के पुराने जीर्ण-शीर्ण भवन को नियमानुसार सुनियोजित तरीके से हटाते हुए 500 शय्यावाले नये अस्पताल का निर्माण कराये जाने हेतु 396 करोड़ 69 लाख 58 हजार 9 सौ रूपये की लागत का प्रशासनिक स्वीकृति मंत्रिपरिषद के द्वारा प्रदान की गई है।

Share this News...