किसी सूरत में नियुक्ति नहीं रुकेगी राज्य में, जमशेदपुर में भाजपा पर बरसे सीएम हेमंत सोरेन

जमशेदपुर : झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष स्व. निर्मल महतो की जयंती पर कदमा उलियान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शिरकत करने आये राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केन्द्र सरकार सहित भारतीय जनता पार्टी पर जमकर भड़ास निकाली तथा सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया. हवाई अड्डा से सीधे उलियान शहीद स्थल पहुंचकर सर्वप्रथम सीएम ने स्व. निर्मल दा की समाधि परपुष्प अर्पित की तथा उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

इसके बाद आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने स्तर से नियुक्ति के माध्यम से राज्य के लोगों को नौकरी देते ही भाजपा को पेट में दर्द होने लगा और एक आदिवासी युवा को ढाल बनाकर नियुक्ति रोकने की कोशिश की. उक्त नियुक्ति प्रक्रिया के विरोध में कुल 20 लोगों ने याचिका दायर की थी, जिसमें 19 लोग बिहार-यूपी के थे. वैसे लोग नहीं चाहते हैं। कि तीसरे व चौथे ग्रेड की नौकरी भी झारखंडियों को मिले. कहा कि यह आदिवासी का बेटा भी इतनी जल्दी हार नहीं माननेवाले. अगर भाजपा डाल-डाल तो मैं भी पात-पात चलूंगा. राज्य में किसी सूरत में नियुक्ति नहीं रुकेगी और यह कैसे होगा उन्हें मालूम है. आश्वासन दिया कि जल्द ही राज्य में नियुक्ति पुनः शुरु होगी और नौकरी की बहार आएगी. सीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने रिकॉर्ड समय में न सिर्फ जेपीएससी परीक्षा कराई, बल्कि 250 दिनों में परीक्षाफल प्रकाशित कर सफल प्रतिभागियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई. इसमें अधिकतर सफल अभ्यर्थी गरीब माता-पिता के बच्चे हैं..

मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार और भाजपा झारखंड सरकार को पग- पग में परेशान कर रही है. उनके गले से यह बात नहीं उतर रही कि एक गरीब व आदिवासी का बेटा मुख्यमंत्री बने. यही कारण है कि जब झारखंड सरकार कोयला के मद में अपना 1.36 लाख करोड़ रुपये बकाया की मांग केन्द्र से किया तो उनके पीछे केन्द्रीय जांच एजेंसियों को लगाकर परेशान किया जाने लगा. सभा में आगत अतिथियों का स्वागत बाटशिला विधायक सह जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने किया. इस मौके पर मंत्री चंपई सोरेन व बन्ना गुप्ता ने भी संबोधित किया. मंच पर विधायक सविता महतो, मंगल कालिंदी, संजीव सरदार, समीर महंती समेत 20 सूत्री उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार व काफी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन मोहन कर्मकार ने किया.

किया जाने लगा. सभा में आगत अतिथियों का स्वागत घाटशिला विधायक सह जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने किया. इस मौके पर मंत्री चंपई सोरेन व बन्ना गुप्ता ने भी संबोधित किया. मंच पर विधायक सबिता महतो, मंगल कालिंदी, संजीव सरदार, समीर महंती समेत 20 सूत्री उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार व काफी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन मोहन कर्मकार ने किया.

भाजपा का झोल-झाल ठीक करने में लगेगा समय मुख्यमंत्री ने कहा कि 20 वर्षों तक भाजपा सत्ता में रही, इस दौरान राज्य की ऐसी दुर्दशा कर दी है कि किसी भी व्यक्ति को संभलने में वक्त लगेगा. उन्होंने सत्ता संभालते ही कोरोना ने लोगों को घेर लिया, अब एक वर्ष में उन्होंने जो कुछ भी किया, उसे देखकर विपक्ष की बोलती बंद हो गई है. सरकार के सरना धर्म कोड लाने, 1932 खतियान लाने, पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने सब में भाजपा को ऐतराज है. अब अगर सरकार सामान्य वर्ग के लिये कुछ सोच रही थी, उसे भी आदिवासी व झारखंडविरोधी ताकतें मिलकर उसे विफल करने में जुट गयी.

थाली में सजाकर नहीं मिला राज्य, लोगों ने दी है कुर्बानी हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड अलग राज्य यूं ही कोई थाली में सजाकर नहीं मिला, इसके लिये झारखंड के कई लोगों ने शहीद निर्मल महतो और गुरुजी के नेतृत्व में लंबी लड़ाई लड़ी और अपनी जान की शहादत दी. कई मां-बहनों की मांगे सुनी हो गई और कई बच्चे अनाथ हो गये. उनका नाम इतिहास के सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा. लेकिन जिसने न तो देश की आजीदी में और न ही राज्य की लड़ाई में अपनी भूमिका निभाई, वे आज देश का सिरमौर बन बैठा है.

देश का सबकुछ बेचने को आमादा है भाजपा मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा देश की सब संपत्ति बेचने को आमादा है. भाजपा के शासनकाल में ट्रेन, एयरपोर्ट, बस स्टैंड, बैंक सबकुछ बेच नौकरी रहेगी, फिर वे सड़क पर आ जाएंगे. कई बैंकों को एकसाथ मर्ज कर नौकरी भी खत्म कर दी गई. देश से नौकरी खत्म होते ही आरक्षण भी स्वत: समाप्त हो रही है. सरकार काफी चालाकी से लोगों के पॉकेट से पैसा निकाल रही है. प्लेटफॉर्म की जो टिकट पहले पांच रुपये में मिलती थी. वह अब आठ गुणा अधिक. 40 रुपये की हो चुकी है. पांच रुपये का नमक 50 रुपये का हो गया है.

Share this News...