चांडिल : सीएम हेमंत सोरेन व झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन घाटकर्म में शामिल होने बुआ घर पहुंचे, सवा दो घंटे तक रुके

चांडिल । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन आज चांडिल के चाकुलिया गांव पहुंचे। यहां सीएम हेमंत सोरेन अपने बुआ सुखी टुडू के घर पहुंचे थे। जहां आज सीएम के फुफेरे भाई दिवंगत किशोर टुडू के घाटकर्म में शामिल हुए। करीब पौने दो घंटे तक रुकने के बाद सीएम और शिबू सोरेन रांची के लिए रवाना हो गए। चाकुलिया में सीएम को जिला प्रशासन की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान शिबू सोरेन ने अपने बहन सुखी टुडू का ढांढस बंधाया और अपने भांजे के निधन पर शोक व्यक्त किया। वहीं, सीएम हेमंत सोरेन ने भी अपनी बुआ सुखी टुडू तथा दिवंगत किशोर टुडू की धर्मपत्नी व बेटी का ढांढस बंधाया। वहीं, दिवंगत किशोर टुडू के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसके बाद सीएम तथा शिबू सोरेन चाकुलिया स्थित डॉग कैनाल क्लब पहुंचे। जहां कल श्राद्धभोज होना है। यहां सीएम और शिबू सोरेन ने नास्ता किया, फरियादियों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बता दें कि विगत सात फरवरी को हेमंत सोरेन के फुफेरे भाई किशोर टुडू का लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया था। इस मौके विधायक सविता महतो, डीसी अरवा राज कमल, एसपी आनंद प्रकाश, गुरुचरण किस्कु, चारू चंद्र किस्कू, कपूर बागी, झामुमो के वरिष्ठ नेता सुखराम हेंब्रम समेत कई उपस्थित थे।

सीएम ने बचपन की यादें ताजा की : दलमा तराई में बसे चाकुलिया गांव पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने बचपन की याद को भी ताजा किया। सीएम अपने बड़े भाई कपूर बागी के साथ चाकुलिया गांव के सड़कों पर पैदल चलकर अपने अतीत के यादों को ताजा किया। इस दौरान सीएम ने अपने भाई कपूर बागी से गांव के विकास की चर्चा की। गांव के सुविधाओं की जानकारी ली।

Share this News...