केंद्र सरकार नौकरियां छीन रही है,झारखंड में मिल रहे नियुक्ति पत्र- सीएम हेमंत सोरेन , सीएम ने 2550 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र

झारखंड में हर साल पांच मॉडल पंचायत का होगा चयन, पंचायत सचिव को परिवार समेत विदेश यात्रा कराएगी सरकार

रांची, राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार 22 जून, 2023 को 2550 युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र बांटा. इसके तहत पंचायती राज, राजस्व, वित्त एवं खाद्य आपूर्ति विभाग अंतर्गत पदों पर नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि पहली बार इतनी संख्या में एक साथ युवाओं की नियुक्ति राज्य सरकार कर रही है. इससे पहले भी कई युवाओं को नियुक्ति पत्र सरकार सौंप चुकी है. कहा कि सरकार बनने से पहले जो वादे किये गये थे, उसे वर्तमान पूरा कर रही है.
राज्य में हर साल पांच मॉडल पंचायत का होगा चुनाव

इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पंचायत सचिवों से बात करते हुए कहा कि राज्य में हर साल पांच मॉडल पंचायत का चुनाव होगा. वहीं, पुरस्कार के तौर पर पंचायत सचिव सहित पूरे परिवार को विदेशी दौरा करने का मौका मिलेगा. इससे राज्य के अन्य पंचायत सचिव भी अपनी पंचायतों को मॉडल बनाने के लिए प्रेरित होंगे.

ऐसा नियुक्ति वितरण समारोह पहली बार

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है राज्य अलग होने के बाद से इस तरह से नियुक्ति वितरण समारोह कभी नहीं हुआ. जिस तरह से अभी राज्य में नियुक्तियां दी जा रही है उसके लिए ऑडिटोरियम की कमी हो जा रही है. इस वजह से ही खुले आसमान के नीचे नियुक्ति पत्र बांटा जा रहा है. कहा कि जिस आशा और उम्मीद के साथ सरकार काम कर रही है, उसमें युवाओं का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है.
युवाओं को नियुक्ति मिले, वर्तमान सरकार की प्राथमिकता

सीएम ने कहा कि वर्तमान स्थिति में अगर पूरे देश में रोजगार पर नजर डालें, तो बहुत ही विचित्र स्थिति बनी हुई है. आप सभी जानते हैं कि पूरे देश भर में रोजगार की क्या स्थिति है. आज देखा जाए, तो देश में सबसे अधिक रोजगार देने वाली संस्थाएं सिकुडऩे लगी है. ऐसी स्थिति में हमारा यही प्रयास है कि जल्द से जल्द हम यहां के युवाओं को नियुक्ति दें. कहा कि पहले की सरकारों में नियुक्तियां नहीं होती थी, लेकिन वर्तमान सरकार जल्द से जल्द युवाओं को नियुक्ति दे रही है.

निजीकरण की लहर में सब कुछ बिक रहे हैं

उन्होंने कहा कि पहले ग्रामीण सेना में नौकरी के लिए अपने बेटों को भेजते थे, लेकिन अब सेना में नौकरी मात्र चार साल की हो गई है. उसके बाद युवा फिर से बेरोजगार हो जाएंगे. जिस तरह से निजीकरण की लहर चल रही है उसमें सब कुछ बिक जा रहा है. कहीं भी रोजगार नहीं है. ऐसी चुनौतियों के बीच में हम आपको सरकारी नौकरी दे रहे हैं, जहां आपको पुरानी पेंशन स्कीम के तहत ही पेंशन मिलेगी.

बीजेपी पर निशाना

बीजेपी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी ने तो पुरानी पेंशन स्कीम ही खत्म कर दी है. जिससे उनके बुढापे का सहारा छीन चुका है. ऐसे में झारखंड सरकार हर वर्ग के लिए सुरक्षित भविष्य की कल्पना कर रहे हैं. बहुत मुश्किलों के बीच में ये नियुक्तियां दी जा रही है. बहुत साजिशों से बचकर यहां हजारों हजार की संख्या में युवाओं को नियुक्ति दी जा रही है.

गांव के मजबूत होने से राज्य मजबूत होगा

उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने देखा कि बहुत से लोगों को प्राइवेट सेक्टर में जाने की इच्छा रहती है. इसे देखते हुए भी हजारों युवाओं को नियुक्ति दी गई है. कहा कि आज सिर्फ पंचायत सचिव की नियुक्ति नहीं हुई है, बल्कि ये उस गांव के डीसी, एसपी सब कुछ हैं. अगर गांव मजबूत होगा, राज्य मजबूती के साथ ख?ा रहेगा.

विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा झारखंड

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज किस तरह से इस देश का संचालन हो रहा है, यह बिल्कुल समझ से परे है. एक ओर जहां पूरे देश में मंहगाई तेजी से आगे ब? रही है, उसके विपरीत आज झारखंड सरकार इस गरीब राज्य में बहुत सोच कर विकास की राह में आगे आ रही है. जिससे झारखंड गरीबी से बाहर निकल सके, ताकि यहां की पीढियां गरीबी में ही रहकर अपना गुजारा न करे, बल्कि विकास की राह में आगे ब?े. इसको लेकर झारखंड सरकार कई तरह की योजनाएं बना रही है. इस मौके पर मंत्री आलमगीर आलम, डॉ रामेश्वर उरांव, सत्यानंद भोक्ता, राज्यसभा सांसद महुआ माजी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी और काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Share this News...