लोयोला कॉलेज ऑफ एजुकेशन , टेल्को के शासी निकाय ने इस संस्थान को हमेशा के लिए बंद करने का निर्णय लिया। कॉलेज के सचिव फादर सुशील सुमन केरकेट्टा ने शासी निकाय के उक्त निर्णय से अवगत कराते हुए 18 जनवरी को एक पत्र जारी किया जिसमें आगामी आसन्न सत्र 2020-22 के लिए छात्रों के नामांकन को स्थगित करने की जानकारी दी गयी है। कॉलेज बंद करने के कारणों के बारे में बताया गया है कोविड महामारी के चलते लॉक डाउन और अन्य प्रतिबंधों ने संस्थान की आर्थिक और प्रशासनिक ढांचे को प्रबंधन के नियंत्रण से बाहर कर दिया जिसे नही संभाल पाने में लाचारी हो रही है। सजे अलावे एन सी टी ई के नॉर्म्स का पालन करना भी कठिन हो रहा है। एन ई पी 2020 के मद्दे नज़र भविष्य में आई टी ई पी का भी स्कोप नही दिख रहा। इन सब परिस्थियों में कॉलेज, स्टाफ व छात्रों के हित में शासी निकाय ने कॉलेज बंद करने का फैसला लिया।
विदित हो कि शहर का यह बेहद पुराना शिक्षण संस्थान है जहां सामान्य और गरीब परिवार के बच्चों की कई प्रकार की वोकेशनल और रेगुलर शिक्षा दी जाती थी। जमशेदपुर शहर के लिए यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। सरकार और उच्च शिक्षा के लिए कृत संकल्प टाटा स्टील , टाटा मोटर्स ,आदि को इसमें पहल करते हुए इसे चलाने की ओर आवश्यक यथासंभव उपाय पर ध्यान देना चाहिए।