मेगा ब्लॉक के साथ चक्रधरपुर में अण्डरपास बनाने का कार्य शुरू

चक्रधरपूर।
चक्रधरपूर लोको फाटक के समीप अण्डरपास बनाने बनाने का कार्य शुरू हो चुका है मेगा ब्लॉक के साथ यह कार्य जारी है वर्तमान सीनियर डीसीएम समेत कई अधिकारी अंडरपास निर्माण स्थल में मौजूद हैं मेगा ब्लाक के कारण जमशेदपुर और राउर केला के बीच इस्पात व स्टाफ सटल को रद्द किया गया है 6 घंटे का मेगा ब्लॉक है लगभग 10:00 बजे मेगा ब्लॉक शुरू हुई है पूजा अर्चना के साथ जो है कार्य प्रारंभ हो चुका है

Share this News...