चक्रधरपुर।बुधवार की शाम चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन से चक्रधरपुर के ग्रामीण क्षेत्रों से हीजिया, कोमाई व इचाक कुटी गांव की 8 बच्चियों को बहला-फुसलाकर काम दिलाने के बहाने त्रिपुरा ले जाया जा रहा था ।इसकी जानकारी मिलने पर आरपीएफ की नन्हे फरिस्ते की टीम ने बच्चियों से पूछताछ की।और उनको सर्जन महिला विकास मंच द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन की टीम चक्रधरपुर स्टेशन पहुंची और बच्चियों का रेस्क्यू किया।फिलहाल सभी बच्चियों को बालिका छाया ग्रह चाईबासा ले जाया गया है जहां कल इन बच्चियों के अभिभावकों को बुलाकर त्रिपुरा ले जाने के संबंध में जानकारी ली जाएगी ।बताया जाता है कि मौके से एक महिला दलाल को भी पकड़ा गया है जो इन बच्चियों को बहला-फुसलाकर त्रिपुरा ले जा रही थी। वहीं चाइल्ड लाइन टीम के एक सदस्य ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी बच्चियों के आधार कार्ड में उम्र को बढ़ाकर संशोधन किया गया है। इस दौरान मौके पर सर्वजन महिला विकास मंच के सचिव नरगिस खातून , राशिद अख्तर आदि सहित टीम के सदस्य उपस्थित थे।