चक्रधरपुर। सोमवार को स्कुटी सवार चार युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गये।जानकारी के अनुसार जेनाबेडा के संजीत गोप,अप्पु गोप, दिनेश गोप,मंगल खंडाईत,लोटापहाड रेलवे स्टेशन सारडा सवारी ट्रेन पकडने जा रहे थे।इसी दौरान बेगुना मोड़ के पास बैल को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर गिर घायल हो गये।घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलो को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया।जहां सभी का प्राथमिकी उपचार के बाद गभीर रुप से घायल संजीत गोप को बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया।