चक्रधरपुर में सड़क हादसा,पत्रकार सुदाम प्रधान एवं काशी साहू की मौत, आक्रोशित लोगों का प्रदर्शन

प्रशासन का लचर रवैया, सड़क को किया जाम

चक्रधरपुर।बुधवार की सुबह में सड़क दुर्घटना में वरिष्ठ पत्रकार सुदाम प्रधान सहित एक अन्य व्यक्ति कि मौत हो गयीं है।जानकारी के अनुसार प्रत्येक दिन की तरह सुदाम प्रधान, व केरा निवासी काशी साहु मोर्निंग वाँक पर एनएच 75 ई बांझीकुसुम की ओर सुबह करीब 5ः30पर निकले थे।वहीं रांची की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों व्यक्तियों को अपनी चपेट में ले लिया।जहां काशी साहु की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि सुदाम प्रधान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।जिसके बाद सैकडों की संख्या में परिवार व आसपास कुछ लोगों के प्रशासन के द्वारा लचर व्यवस्था के कारण आक्रोशित होकर शव को सड़क पर रख चाईबासा रांची को अनुमंडल अस्पताल के समक्ष जाम कर दिया।घटना विधायक सुखराम उरांव,पूर्व विधायक शशि भूषण सामड़ ,रामलाल मुंडा, दिनेश जेना,सहित काफी संख्या लोग मौजूद रहे।
बीडीयो के द्वारा लोगों को समझने का किया जा रहा प्रयास,
लोगों के के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी व नौकरी व मुआवजा देने की मांग पर अड़े है। ।

Share this News...