चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिला का चक्रधरपुर प्रखण्ड के तीन और गोईलकेरा प्रखण्ड के एक मतदान केंद्र में आज पुनर्मतदान हो रहा है। चक्रधरपुर प्रखण्ड के बाईपी पंचायत में रिलोकेट के कारण तीन मतदान केंद्रों में ग्रामीणों द्वारा मतदान केंद्र संख्या 278, 279 और 280 पर वोट बहिष्कार किया गया था। इन तीन मतदान केंद्रों पर आज पुनर्मतदान हो रहा है। इसके साथ ही गोईलकेरा प्रखण्ड के दलकी स्थित मतदान केंद्र संख्या 44 पर पंचायत समिति सदस्य पद हेतु पुनर्मतदान हो रहा है।