6 जनवरी को 100 एमटी ढुलाई करने वाला पहला डिवीजन बना सीकेपी

चक्रधरपुर 6 जनवरी
चक्रधरपुर रेल डिवीजन ने एक अप्रैल 2020 से 6 जनवरी 2021 के बीच 100 एमटी की ढुलाई करने का गौरव प्राप्त किया। इस मौके पर सीकेपी कंट्रोल रुम में एक समारोह का आयोजन किया गया । मंडल रेल प्रबंधक ने इस कामयाबी के लिये मंडल के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को बधाई दी।
मंडल रेल मुख्यालय में डीआरएम विजय कुमार साहू संग रेल अधिकारियों ने खुशियां मनाई। इस अवसर पर रेल अधिकारियों ने केट काटकर एक दूसरे को बधाई दी है। इस संबध में चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक ने बताया कि चक्रधरपुर रेल मंडल ने लगातार पांचवी साल माल ढुलाई में 100 मिलियन टन का आंकड़ा 6 जनवरी 2021 को पार किया है। इससे पहले मंडल ने 15 जनवरी 2020 को, 7 मार्च2019 को ,26 फरवरी2018 तथा 3 मार्च 2017 को 100 मिलियन टन माल ढुलाई कर चुका है। कोरोना काल में 100 मिलियन टन का आकड़ा पार करना काफी कठिन था। मौके पर चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू ने सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों को बधाई दी। कहा कि यह उपलब्धि रेलकर्मियों की कड़ी मेहनत और ईमानदारी को समर्पित है। मौके पर सीनियर डीओएम भास्कर संग रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Share this News...