रेलवे अस्पताल में घंटो किया हगांमा। पुलिस के विरुद्ध लगाया नारे
चक्रधरपुर । चक्रधरपुर पुलिस पर हिरासत में लिए गये लडके को पिटाई करने का परिजनों ने आरोप लगाकर रेलवे अस्पताल में खुब हो हंगामा किया।मालूम हो की ई रिक्शा से बैटरी चोरी के आरोप में पुलिस दंदासाई के मोहम्मद फैसल नामक युवक को सोमवार को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर जांचपड़ताल कर रही थी। इसी दौरान सोमवार शाम को फैज़ल की तबियत बिगड़ने लगी जिसके बाद पुलिस फैज़ल को ईलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंची।फैसल के घर वालों के आरोप के मुताबिक चक्रधरपुर एएसपी कपिल चौधरी ने पूछताछ के क्रम में मोहम्मद फैसल की ऐसी बेरहमी से पिटाई की कि वह बेहोश हो गया। मोहम्मद फैसल अस्पताल पहुँचने से पहले सीने में तेज दर्द की शिकायत कर रहा था।उसकी हालत बहुत नाजुक बनी हुई है।उसे बेहोशी की हालत में बेहतर ईलाज के लिए चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल ले जाया गया है। जहां फैसल के परिवार वालों ने जमकर हंगामा किया।इस दौरान करीब ऐक घंटा रेलवे अस्पताल में अफरातफरी का माहौल बना।जिससे रेलवे अस्पताल के चिकित्सक व कर्मचारी डर से एक कोने में दुबके रहे।पुलिस भी हंगामे के दौरान तमाशबीन बन देखती रही, जबकि हंगामा अरने वाले पुलिस को गालियां देते रहे, यहां तक की एससाई संतोष गुप्ता के साथ धक्का मुक्की व मारने का भी कई बार प्रयास किया गया।
युवक को पुछताछ के लिए थाना लाया गया मारपीट का आरोप गलत ,एएसपी कपील चौधरी
हिरासत में लिए गये नाबालिग युवकों का नाम पुलिस को बता रहा है पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।इसी क्रम में फैसल को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था और पूछताछ कर रही थी।लेकिन अचानक से फैसल की तबियत बिगड़ने से पुलिस पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं।
रेलवे अस्पताल पहुंचे कोडा़ दंपत्ति।
घटना की सुचना पर पूर्व सीएम मधु कोड़ा और सांसद गीता कोड़ा गोईलकेरा से एक कार्यक्रम से लौटने के दौरान देर रात करीब 9 बजे चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल पहुंचे हैं और पुरे मामले की जानकारी ली। वहीं श्री कोडा़ ने कहा की पुलिस के द्वारा इसतरह से मारपीट करना नहीं चाहिए था।पुलिस के द्वारा भी मारपीट करना अपराध की श्रेणी में आता है, पीडित को प्रशासन बेहतर चिकित्सा मुहैया कराये।