चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के धुरुआडीह रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के 8 डिब्बे हुए बेपटरी हो गए हैं। घटना आज शाम की है। चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम मनीष पाठक ने इस घटना की पुष्टि किया है। उन्होंने बताया कि धुरुआडीह रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के सीमेंट लदे 8 डिब्बे हुए बेपटरी हो गए हैं। थर्ड रेलवे लाईन में यह दुर्घटना हुई है। बेटरी हुए डिब्बों को उठाने के लिये रिलीफ ट्रेन और क्रेन मंगाया जा रहा है। सीनियर डीसीएम ने बताया कि सिर्फ थर्ड रेल लाईन ट्रैक पर ही परिचालन प्रभावित हुआ है। जबकि मेन लाईन के अप और डाउन रेलवे ट्रेक ठीक हैं।