चक्रधरपुर से रांची जा रही आरजू बस ने बाइक सवार को मारी ठोकर दो की मौत

चक्रधरपुर
चक्रधरपुर से रांची जा रही आरजू बस में अपने गांव कामेगाड़ा से चक्रधरपुर आ रहे दो बाइक सवार को जोरदार धक्का मारने से बाइक सवार में एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि दूसरे की चाईबासा सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में हुई। घटना के बाद तत्काल स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में लोगों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया यहां से गंभीर रूप से घायल युवक को सदर अस्पताल चाईबासा भेजा गया जिसकी इलाज के क्रम में हुआ मौत हो गई युवकों का नाम मृतक बुधन भूमिज व घासीराम भूमिज
घायलों को सामाजिक कार्यकर्ता सदानंद होता व दिनेश जेना अनुमण्डल अस्पताल पहुंचाए थे बस को भागने के क्रम में कराईकेला के थाना प्रभारी दीपक कुमार ने पकड़ा चालक का नाम मो शकील है.

Share this News...