सीकेपी ,ट्रेन हादसा के बाद रेलवे ने किया कई ट्रेनों को रद्द, कई के मार्ग बदले, जानें सबकुछ

:
चाईबासा। चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसवां और बड़ाबाम्बो रेलवे स्टेशन के बीच हावड़ा से मुंबई जा रही मेल एक्सप्रेस ट्रेन के करीब इंजन सहित 22 बोगी बेपटरी हो गई है। इसके बाद हावड़ा मुंबई मुख्य रेल मार्ग के कई ट्रेनों को रेलवे द्वारा रद्द कर दिया गया है। वहीं कई ट्रेनों को रेलवे द्वारा डायवर्ट कर दिया गया है। रेलवे द्वारा 22861 हावड़ा टिटलागढ़ काटाबांझी इस्पात एक्सप्रेस, 08015 खड़गपुर झारग्राम धनबाद और 12021/12022 हावड़ा बड़बिल हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। वहीं 18114 बिलासपुर टाटा को राउरकेला, 18190 एर्नाकुलम टाटा को चक्रधरपुर, 18011 हावड़ा चक्रधरपुर को आद्रा में शॉट टर्मिनेट कर दिया गया है। वहीं 12262 हावड़ा सीएसटीएम दुरंत को खड़गपुर,भद्रक के रास्ते, 12130 हावड़ा पुणे एक्स्रेस ट्रेन को सीनी, कांड्रा, हटिया नुआगांव, राउरकेला के रास्ते, 18005 हावड़ा जगदलपुर को चांडिल मुरी, हटिया, राउरकेला के रास्ते, 12834 हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन को चांडिल, हटिया राउरकेला, 18477 पुरी योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन को चांडिल, भोजोडीह, गोमो के रास्ते, 18029 एलटीटी शालीमार को राउरकेला हटिया के रास्ते टाटा होकर, 12859 सीएसटीएम हावड़ा गितांजलि एक्सप्रेस ट्रेन को राउरकेला हटिया, टाटा के रास्ते, 12833 अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन को राउरकेला हटिया के रास्ते टाटा होक र रवाना किया गया है।

CANCELLATION —

■ 08131/08132 (TATA-BMPR-TATA) MEMU JCO-30/07/2024
■08163/08164(CKP-ROU-CKP) MEMU JCO-30/07/2024.
08162/08160(CKP-TATA-KGP) MEMU JCO-30/07/2024
■18116 (CKP-GOMO) MEMU JCO-30/07/2024
■08146/08145/08147/08148 (ROU-TATA-BMPR-TATA-ROU) MEMU JCO30/07/2024
■18189 TATA-ERS JCO 31.07.24 WILL REMAIN CANCELLED.
■13511/13512 ASN-TATA-ASN JCO 30.07.24 CANCEL.
■12021/12022 HWH-BBN-HWH JCO 30.07.24 CANCEL
■22861 HWH-KBJ ISPAT JCO 30.07.24 CANCEL
■18019/18020 JGM-DHN-JGM JCO 30.07.24 CANCEL
■ 18109 TATA-NITR EXP JCO 30.07.24 AND 31.07.24 IS CANCEL
■18030 SHM-LTT EXP JCO 30.07.24 CANCEL.
■12809 CSMT-HWH EXP JCO 30.07.24 CANCEL.
■18189 TATA-ERS EXP JCO 01.07.24 WILL REMAIN CANCEL FOR WANT OF RAKE.
■18113/18114 TATA-BSP-TATA JCO 30.07.24 CANCEL.

सरायकेला जिला प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर,अलर्ट जारी

सरायकेला: चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत राजखरसवां व बड़ाबम्बो के बीच हुई ट्रैन दुर्घटना को लेकर सरायकेला खरसावां जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। राहत व बचाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इस संबंध में राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी लेने हेतु जिला प्रशासन सरायकेला खरसावां द्वारा हेल्पलाइन नंबर 6204800965,8789080490 जारी किया गया है। इधर,स्वास्थ्य विभाग द्वारा सदर अस्पताल में 40 बेड को आपातकाल के लिए रेडी रखा गया है जहां चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी डटे हुए है।

Share this News...