दो बाईक आपस में टकराई तीन स्कूली छात्राएं समेत पांच लोग घायल, सदर अस्पताल रेफर

चक्रधरपुर। चाईबासा रांची एनएच 75 ई मुख्य मार्ग पर दो बाइक आपस में टकरा गई।इस घटना में तीन छात्र समेत पांच लोग घायल हो गए।घटना के बाद एक आँटो चालक व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया।जानकारी के मुताबिक कोटसोना गांव निवासी अनमोल बोईपाई,अंजलि होनहोगा व लोहरदा गांव निवासी सुशीला जामुदा बाइक में सवार होकर उलुगुटू उत्क्रमित उच्च विद्यालय जा रहे थे।वहीं विपरीत दिशा से गोइलकेरा प्रखंड के कुम्हारतोडाग गांव के जमुदार चापिया व एक अन्य व्यक्ति चाईबासा की ओर जा रहे थे। इस बीच दोनों बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। जिससे तीनों स्कूली बच्चे समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चिकित्सकों द्वारा प्राथमिकी उपचार के बाद बेहतर उपचार हेतु सभी घायलों को सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया है।

Share this News...