चक्रधरपुर।
झारखंड अधिविध परिषद रांची द्वारा जारी माध्यमिक वार्षिक परीक्षा (मैट्रिक) 2021 में मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय आसनतलिया चक्रधरपुर का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय से कुल 143 विद्यार्थी सम्मिलित हुए। जिसमें से 4 विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक अंक अर्जित कर विद्यालय का नाम कायम रखा। कुल 36 विद्यार्थियों ने 80 फीसद से 90 फीसद के बीच अंक अर्जित किया। 100 विद्यार्थियों ने 60 से 79 फीसद अंक अर्जित किया। इस प्रकार कुल 143 में से 140 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए और 3 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
विद्यालय के सचिव श्याम सुंदर महतो ने शत-प्रतिशत परिणाम पर खुशी जाहिर करते हुए विद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे जीवन में इससे बड़ी सफलता प्राप्त करेंगे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक बसंत कुमार महतो ने परिणाम पर असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि कोविड-19 के कारण बच्चों का परिणाम इतना अच्छा नहीं रहा, जिसकी हमने उम्मीद की थी। वैश्विक महामारी के बीच झारखंड सरकार के रिजल्ट के लिए अपनाए गए मापदंड का हम सम्मान करते हैं।
मधुसूदन के टॉप टेन छात्र
1.सुदर्शन देवगम : 91.2 फीसद
2.रिषभ कुमार सिंह देव : 91 फीसद
3.कुमारी गुड़िया : 90.8 फीसद
4.मनदीपा प्रधान : 90 फीसद
5.रोहित कुमार महतो : 89.8 फीसद
6. निर्मला मंडल : 89.6 फीसद
7. खु्शियां रानी मंडल : 89.4 फीसद
8.आरती गागराई : 89.2 फीसद
9.महेंद्र तांती : 88.8 फीसद
10.मनीष कुमार महतो : 87.6 फीसद