जमशेदपुर, 4 अक्टूबर (रिपोर्टर) : डिमना मोड़ में नवनिर्मित एमजीएम अस्पताल कल, शनिवार को शहरवासियों को समर्पित होगा. इसके उद्घाटन के साथ ही ओपीडी का भी शुभारंभ कल से ही हो जाएगा. इस हेतु अस्पताल परिसर में ही समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे. इस हेतु बालीगुमा गौडागोड़ा में अस्थायी हेलिपैड बनाया गया है. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम अपराह्न 1.10 पहुंचेंगे. समारोह में अन्य अतिथियों के रुप में मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री रामदास सोरेन सहित सांसद विद्युत महतो तथा इस लोकसभा के अन्य तीन विधायक, सरयू राय, समीर महंती व संजीव सरदार को आमंत्रित किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री 1.25 बजे एमजीएम अस्पताल भवन का उद्घाटन करेंगे तथा 1.55 बजे वहां से प्रस्थान कर जाएंगे. इसके बाद अपराह्न 2 बजे से बालीगुमा स्थित बाबा तिलका मांझी मैदान में आयोजित जनसभा में शामिल होंगे. यहां लगभग एक घंटे रुकने के उपरांत अपराह्न 3 बजे रांची के लिये प्रस्थान कर जाएंगे.