CISF : बहरागोड़ा निवासी जवान की असमय मौत पर गांव में छाया मातम

Baharagora,19 March:बहरागोड़ा पाथरा पंचायत अंतर्गत नाकदोहा गांव निवासी सीआईएसएफ कांस्टेबल शिव शंकर हांसदा (30) की बीमारी से बनारस में मौत हो गई. शव को आज दोपहर उसके पैतृक गांव नाकदोहा लाया गया जहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और शव देखकर ग्रामीणों की आंखे नम हो गईं. सीआईएसएफ जवान शंकर का शव पहुंचते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया. विधि विधान के साथ उसे गांव मे अंतिम विदाई दी गई. मृतक के 8 वर्षीय पुत्र गणेश हांसदा ने मुखाग्नि दी. पार्थिव शरीर के साथ आए जवानों ने अंतिम सलामी दी. नाकदोहा निवासी स्वर्गीय बुधु राई हांसदा का पुत्र शंकर हांसदा सीआईएसएफ में जवान था. इस वक्त उसकी पोस्टिंग गाजीपुर में थी. वह पत्नी और दो पुत्रों के साथ गाजीपुर में ही रहता था. परिजनों के मुताबिक वह काफी समय से बीमार चल रहा था. इस दौरान अत्याधिक तबियत खराब होने पर शंकर हांसदा को बनारस के अस्पताल में 10 मार्च को इलाज के लिए भर्ती किया गया था. इलाज के दौरान शंकर हांसदा ने गुरुवार को अंतिम सांस ली. मृतक जवान के बड़े भाई भोलानाथ हांसदा ने बताया कि पिछले लॉकडाउन से पहले घर आया था और अभी होली में घर आने की बात कही थी. जवान की शादी 11 वर्ष पहले हुई थी. उसने 2013 में सीआईएसएफ ज्वाइन किया था. इस मौके पर गाजीपुर के सीआईएसएफ असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर राजकुमार व अन्य तीन जवान समेत बरसोल थाना के एएसआई बुधन सिंह व जवान उपस्थित रहे।

Share this News...