चांडिल : चौका पुलिस ने चौका थाना क्षेत्र के डुंगरीडीह के जाराटाँर में एक ईंट भट्टा की झोपड़ी से अवैध विदेशी शराब की बड़ी खेप के साथ दो व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।जेल भेजे गयें मानिक दत्त जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुईयांडीह एवं लालटू मोदक साकची थाना क्षेत्र के इंद्रा नगर का रहने वाला है।अवैध विदेशी शराब संचालक डुंगरीडीह निवासी अघनु राम महतो पुलिस आने की भनक लगते ही जंगल की तरफ भाग गया।सोमवार को चौका थाना में चांडिल डीएसपी संजय कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिला था कि डुंगरीडीह के जाराटाँर में एक ईंट भट्टा के झोपड़ी में अवैध विदेशी शराब का निर्माण कर बिक्री किया जाता है।सूचना के आधार पर चांडिल डीएसपी संजय कुमार सिंह के निर्देश पर चौका थाना प्रभारी प्रकाश यादव,नितेश कुमार प्रसाद,एएसआई बालेश्वर पासवान,चालक प्रदीप पाठ पिंगुआ,सैप एवं जैप सशस्त्र बल के साथ टीम गठित कर छापामारी किया।जहाँ से दो व्यक्ति को टेम्पू में लदा अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।जबकि एक व्यक्ति झाड़ी एवं जंगल का लाभ उठाते हुए भागने में सफल रहा।वहीं झोपड़ी नुमा रुम की तलाशी ली गई जहाँ से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब एवं शराब रखनें का जार,खाली कार्टून जप्त किया गया है।डीएसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्रवाई से अवैध शराब के बड़े कारोबार का खुलासा हुआ है।आगे भी अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगा।
टेम्पू संख्या जेएच 05 बी जेड 9664,दोनों अभियुक्त के पौकेट से कुल 27 हजार 350 रुपया नगद, डिपलोमेट विस्की 15 पेटी 750 एम एल का 180 पीस,मेगडाॅल नम्बर वन 375 एम एल का 72 पीस, इम्पीरियल ब्लू 375 एम एल का 46 पीस, ब्लू रंग के जारकीन में करीब 35 लीटर नकली शराब, पानी जारकीन में नकली शराब 15 लीटर, खाली ब्लू रंग के छोटा बड़ा जारकीन 5 पीस एवं दो बंडल कार्टून पुलिस ने जप्त किया है।