चांडिल : चौका पुलिस ने बीते 04 मार्च 2021 को दो अवैध लौह अयस्क लदा हुआ ट्रक को जब्त करते हुए दो ट्रक मालिक संजीव कुमार यादव और बिरनी यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसी मामले में चौका पुलिस ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अवैध कारोबार में संलिप्त अभियुक्त एडसन वाकर उर्फ एडी , चरणजीत सिंह उर्फ पाजी और गाड़ी चालक मोकिम अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मालूम हो कि बीते 26 फरवरी की रात्री को एसपी मोहम्मद अर्शी को गुप्त सूचना मिली थी कि चौका कांड्रा मार्ग पर खुचीडीह पेट्रोल पम्प के समीप दो अवैध लौह – अयस्क लदा हुआ है। जिसे पास के किसी फैक्टरी में खपाने की तैयारी की जा रही है। इसी सूचना के आलोक में चांडिल एसडीपीओ के निर्देशानुसार चौका थाना प्रभारी ने पुलिस बलों के सहयोग से छापेमारी की गयी थी। दोनों ट्रकों को पकड़ने के बाद तलाशी ली गयी। इधर पुलिस की आहट से दोनों ट्रकों के ड्राइवर मौके से ट्रक छोड़ कर फरार हो गये थे। इधर पुलिस के जांच में दोनों ट्रकों में चालान पाया जो पुलिस को संदेहात्मक लगा। संदेह होने के कारण दोनों ट्रकों को स्थानीय लोगों के मदद से थाना लाया गया तथा जांच प्रारंभ किया गया। उक्त चालान को जांच हेतु जिला खनन पदाधिकारी को भेजा गया। जांचोपरान्त जिला खनन पदाधिकारी के जांच में दोनों ट्रकों का चालान जाली ( फर्जी ) पाया गया।इसके बाद चौका थाना में मामला दर्ज कर कारवाई किया गया।