छोटा उल्दा: न्यू विजडम अकैडमी स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन

गालूडीह के छोटा उल्दा स्थित स्कूल न्यू विजडम अकैडमी में 23 दिसंबर को वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बच्चों को अपनी रूचि के अनुसार उसको समझ कर आगे बढ़ने की सलाह दी। साथ ही साथ अभिभावकों से भी निवेदन किया कि बच्चे जिस भी क्षेत्र त् में रुचि रखते हो उनको उसी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें। जिला पार्षद श्सुभाष सिंह, उल्दा के मुखिया लाल मोहन सिंह , महूलिया की मुखिया श्रीमती नेहा सिंह, जोड़िसा के मुखिया मंगल सिंह, बड़ा खुर्शी के मुखिया श्रीहरि पदो सिंह, हेनदलजुरी के मुखिया मिर्जा सोरेन तथा जगन्नाथपुर की मुखिया श्रीमती मालती सोरेन एवं पंचायत समिति के सदस्य नगेन महतो और श्रीमती शीला गोप ने भी उपस्थित होकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया। इसके साथ ही कुलदीप टोप्पो सबडिवीजन पुलिस ऑफिसर घाटशिला झारखंड, रोशन खाखा पुलिस इंचार्ज गालूडीह ,
डॉक्टर स्वप्न महतो गालूडीह , सुभाष सिंह जिला पार्षद बृजभूषण सिंह प्रबंध निदेशक चमकता आईना न्यू इस्पात मेल, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ हरि बल्लभ सिंह आरसी सेक्रेटरी श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल 20 से ज्यादा किताबों के लेखक और एक प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता, एसपी शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता ने भी कार्यक्रम में उपस्थित हो कर बच्चों को प्रोत्साहित किया। बच्चों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट और ड्रिल प्रस्तुत किया गया। छोटे बच्चों द्वारा एक आकर्षक पॉम पॉम ड्रिल प्रस्तुत किया गया। अन्य खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।स्कूल के अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा जी ने और न्यू विजडम की प्रधानाध्यापिका श्रीमती चंद्रिका माइटी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद किया। स्पोर्ट्स डे में विजेता प्रतिभागी और हाउस के नाम इस प्रकार हैं-
बेस्ट एथलीट ब्याज-ठाकुर प्रसाद मुर्मू, बेस्ट एथलीट गर्ल-श्रुति सोरेन, बेस्ट डिसिप्लिन हाउस-अर्जुन, बेस्ट मार्च पास्ट- अशोक,ओवरऑल चैंपियन-चाणक्य

Share this News...