शिक्षिका के घर हुई लाखों की चोरी कांड का खुलासा नाबालिक समेत छह गिरफ्तार

जमशेदपुर 31 दिसंबर संवाददाता परसुडीह थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा ने 23 दिसंबर को पूर्व शिक्षिका मोइत्री चौधरी के घर में हुई लाखों की चोरी कांड का खुलासा किया है, थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त घटना में शामिल नाबालिग समेत छह को गिरफ्तार किया गया है। एक फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। जिनके पास है गला हुआ सोना, चांदी के आभूषण बर्तन एलईडी टीवी समेत अन्य सामान बरामद किया गया है गिरफ्तार अभियुक्तों में सरजामदा निवासी देवा महतो, रहारगोरा निवासी शशि कुमार वर्मा, फरार अभियुक्त रोहित कुमार उर्फ पप्पू है सावन कर्मकार समेत तीन नाबालिग पकड़े गए हैं नाबालिक को रिमांड होम भेजा गया और अनेकों मेडिकल जांच कराने के बाद जेल भेज दिया गया थाना प्रभारी ने बताया कि पहली बार चोरी की घटना को अंजाम दिए हैं चौधरी सरस्वती रोड विद्यासागर पाली परसुडीह में रहती है 23 तारीख को परिवार के साथ सिलीगुड़ी गई हुई थी घर बंद था इसी बीच घर का ताला तोड़कर चोर साडे तीन लाख रुपये के जेवरात समेत अन्य सामान ले गए थे घटना की सूचना भाई शंकर चौधरी ने घटना की जानकारी बहन को दी थी सूचना मिलने के बाद 27 तारीख को वह पहुंची और देख की घर का सामान बिखरा हुआ है अलमीरा खुली हुई है जिसमें रखे गहने और समान गए थे। चोरी के गहने सोनार शशि कुमार वर्मा को ₹900 में बेच दिए थे 45000 के गहनों की चोरी हुई थी।

Share this News...