दोनो फ्लैट के निवासी बाहर गये थे और चोरों ने दिया घटना को अंजाम,सकते में कालोनी वाली
जमशेदपुर, उलीडीह थाना अंतर्गत विजया ग्रीन अर्थ, डिमना रोड कालोनी के दो फ्लैटों में चोरी की घटना से सनसनी फैल गई है। कालोनी के फ्लैट नंबर 632 और फ्लैट नंबर 621 में अज्ञात चोरों ने उक्त घटना को अंजाम दिया। उक्त फ्लैट में निवास करने वाला दोनो परिवार बाहर गया हुआ था और चोरों ने इसी का फायदा उठाकर घटना को अंजाम दियार्। . फ्लैट नंबर 632 में संजीव नेत्रालय अस्पताल डिमना रोड के कैशियर एवं एक अन्य कर्मी निवास सकते हैं,, उनके यहां करीब एक लाख नकदी की चोरी होने की सूचना है जबकि उसी ब्लाक के फ्लैट नंबर 621 में स्टैट बैंक के अवकाश प्राप्त अधिकारी अमल कुमार पात्रा के बंद पड़े फ्लैट से करीब 10 लाख की चोरी की सूचना है।
चोरों ने बंद पड़े दोनो फ्लैट के मुख्य दरवाजे की कुंडी को किसी धारदार हथियार से काटकर अंदर घुसे और चोरी की। 9 जुलाई को घटना की जानकारी उस समय हुई संजीव नेत्रालय कर्मी जब दो दिन के बाद बाहर से लौटे को दरवाजे की कुंडी को टूटा पाया । उनके आवास पर अस्पताल का कैश रखा था जिसे चोर ले गये। इसी ब्लाक के निवासी श्री पात्रा अपने परिवार के साथ बेंगलुरु गये थे। चोरों ने उनके आवास से करीब दो लाख नकदी के अलावे कुछ जेवरात भी ले गये हैं जिनका मुल्य करीब सात-आठ लाख आंका जा रहा है। आज देर शाम वे वापस लौटे हैं । चोरों ने श्री पात्रा के फ्लैट के मुख्य दरवाजा खोलने के बाद चोरों ने हर कमरे की कुंडी को भी काटा और अलमीरा तोडक़र चोरी की घटना को अंजाम दिया।
यह कालोनी करीब 20 साल पुरानी है और पहली बार इस तरह की घटना के होने के कारण पूरे कालोनी वासी सकते में हैं।
चोरी की पहली घटना के खुलासे के कुछ घंटों के बाद जब श्री पात्रा के घरहुई चोरी का पता चला तो करीब आधी रातको फ्लैट ऑनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं कुछ लोगों ने उलीडीह थाना जाकर घटना की सूचना दी। थाना को पहली चोरी की भी सूचना दे दी गई थी। थाना के कर्मी कालोनी परिसर में आये और घटनास्थल का मुआयना किया। इस बारे में पूछे जाने पर थाना प्रभारी मेघनाथ मंडल ने कहा कि अभी कोई लिखित शिकायत नही की गई है । लिखित आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
कालोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है और हर संदिग्ध के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है। कालोनी में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है उससे कालोनी के लोगों को संदेह है कि किसी ने रेकी कर घटना को अंजाम दिया है। कालोनी के मुख्य गेट पर हर बाहरी आने जाने वालों की इंट्री होती है लेकिन अभी पता नहीं चल पाया है कि किसने घटना को ्अंजाम दिया है।