मनोहरपुर :- स्व.चरण कच्छप मेमोरीयल पाँच दिवसीय फुटवाल प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को चिरिया गांधी मैदान मे किया गया.बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य रंजित यादव एवं सेल सीएसआर के उपमहा प्रबंधक बीके पाठक ने खेलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल नोकआउट प्रतियोगिता का सुभारंभ किया । इस मौक्के पर रंजित यादव ने खेलाड़ीयो का हौसला अफ़्जाई करते हुए खेल भावना से खेलने की अपील की.साथ ही आयोजन समिति को इस आयोजन के लिए बधाई व शुभकामनाये दी । वहीं आज के प्रतियोगिता का पहला मुकाबला चिरिया मध्य विधालय बनाम यंग ब्रदर मनीपुर के बीच खेला गया।
मध्यांतर के पूर्व तक मध्य विधालय चिरिया मणिपुर को एक गोल दागकर एक गोल से आगे हो गया.मध्यांतर के 10 मिनट के बाद मणिपुर ने एक गोल दाग कर खेल को बराबरी पर पहुंचा दिया । बराबरी पर खत्म हो गई, बाद में पेनल्टी शूट आऊट के माध्यम से जिसमें मध्य विधालय ने मनीपुर को पेनल्टी मे एक गोल से हरा कर जीत हाशिल की.वहीं दुसरा मैच गोप ब्रदर तिरला और सुनसुना मनोहरपुर की टीम के बीच खेला गया खेल शुरु होने के 10 मिनट के अंदर तिरला ने एक गोल की बढ़त बना ली, इसके ठीक बाद फिर एक गोल दाग कर 2 गोल से बढ़त बना ली, मध्यांतर के बाद फिर एक गोल मारा कुछ देर बाद 4 गोल दागा इस तरह सुनसुना 4 , 0 से मैच जीत लिया तीसरा मैच बॉयज क्लब सागजोड़ी बनाम सांडील ब्रदर के बीच खेला गया जिसमे खेल के अंत तक 1 , 1 गोल से बराबर रही फिर पेनल्टी शॉट किया गया जिसमे सागजोडी ने जीत दर्ज किया। और आज का अंतिम मैच बोलानी और डी ए बी स्कूल आनंदपुर के बीच खेला गया जिसमे बोलानी ने 2 गोल और आनंदपुर 1 गोल किया इस तरह बोलानी 1 गोल से जीत दर्ज कर ली, खेल का आयोजन मे सिंहराय कच्छप, पवाल होरो, जोतिश , द्वारिका दास, लक्ष्मण हुरद, बलराम बढ़ाइक,समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।