चांडिल । प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत व गांव में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से नियमित शिविर आयोजित की जा रही हैं। लेकिन जागरूकता और टीकाकरण के मामले में चांडिल प्रखंड का चिलगु गांव अव्वल दर्जे में शामिल हो गई हैं। यहां रिकॉर्डतोड़ टीकाकरण हुए हैं। यहां नियुक्त एएनएम बंदना महापात्र, स्वास्थ्य सहिया अंजली गोप, भवानी गोराई व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की मेहनत का का नतीजा देखने को मिल रहा है। इस जागरूकता अभियान में पंचायत के मुखिया नरसिंह सरदार की अहम भूमिका है। बताया गया कि चिलगु पंचायत सचिवालय भवन में इस वर्ष मार्च महीने से अबतक 25 से अधिक शिविर आयोजित हुई हैं। जिसमें अबतक तीन हजार से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है। एएनएम बंदना महापात्र ने बताया कि चिलगु के साथ साथ अगल बगल के लोगों ने भी यहां टीका लगाया है। उन्होंने बताया कि वैक्सीन की किल्लत होने के कारण चिलगु गांव में अब केवल पांच प्रतिशत लोग ही बचे हैं, जिन्हें टीका नहीं लगाया गया है।
ऐसा है अभियान का तरीका : शिविर आयोजित होने की तिथि घोषणा होने के बाद यहां की सहिया अंजली गोप तथा भवानी गोराई घर घर जाकर ग्रामीणों को कोरोना बीमारी, इसके लक्षण, बचाव के उपाय तथा वैक्सीन का महत्व बताती हैं। यह प्रक्रिया प्रत्येक सप्ताह चलती हैं। वहीं, एएनएम बंदना महापात्र फोन तथा व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लोगों को शिविर के बारे में जानकारी देती हैं। इधर, शिविर लगने पर पूरे दिनभर मुखिया नरसिंह सरदार तथा ग्रामप्रधान कामदेव दास मौजूद रहते हैं। इस दौरान वे स्वयं भीड़ को नियंत्रण करने में जुट जाते हैं। वहीं, बुजुर्गों व दिव्यांग लोगों को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगवाते हैं। इस तरह से सभी लोगों का टीका सुनिश्चित करवाते हैं।