चाईबासा कार्यालय, : सामूहिक दुष्कर्म पी$िडता का सदर अस्पताल में चिकित्सीय जांच कराने के साथ ही पुलिस ने न्यायालय में धारा 164 दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत बयान दर्ज करा दिया है। इस संदर्भ में सदर थाना कांड संख्या ३१/२०२१ दिनांक २८.०२.२१ के तहत भादवि की विभिन्न धाराओं एवं ४/६ पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा गिरफ्तार तीनो आरोपी बागुन कालुन्डिया, जमादार दोराईबुरू एवं सिंगराई दोराईबुरू को जेल भेज दिया गया है। पी$िडता को स्वास्थकमियों द्वारा सूचना दिये जाने के बाद सदर थाना पुलिस ने सदर अस्पताल परिसर स्थित एक पुराने जर्जर क्वार्टर से बरामद किया था। उक्त क्वार्टर के पीछे के दरबाजे खुले हुए थे। यहीं पर तीन दिनो तक पी$िडता के साथ सामुहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था, लेकिन सदर थाना में दर्ज प्राथमिकी में दुष्कर्म का स्थल बदल गया है। पी$िडता द्वारा बताया गया कि वह अपने दोस्त सिंगराय दोराईबुरू को फोन कर पूछी कि दोकट्टा गांव में मागे पर्व चल रहा है, वह वहां जाना चाहती है। तो उसका दोस्त उसे एसपीजी मिशन स्कूल के पास बुलाया। वहां उसके दोस्त सिंगराय ने अपने गांव के भाई बागुन कालुन्डिया एवं जमादार दोराईबुरू को भेजा और पी$िडता को उसके साथ आने को कहा। पी$िडता ने अपने दोस्त सिंगराय के कहे अनुसार दोनो ल$डको के साथ दोकट्टा गांव पहुंची, जहां सभी मुर्गा खाये और वीयर पीये। उक्त दोनो ल$डको के द्वारा वहां पी$िडता के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया गया। इसके बाद तीनो मागे पर्व के अखा$डा में आकर नाचने लगे। उसी दौरान पी$िडता के दोस्त सिंगराय दोराईबुरू उसे पानी पिलाने के बहाने ले जाकर शारीरिक संबंध बनाया। रात्रि में बागुन कालुन्डिया पी$िडता को सिंहपोखरिया स्थित अपने भाई के घर में रखा तथा दूसरे दिन चाईबासा पिल्लई हॉल के पास लाकर छो$ड दिया। पी$िडता के साथ शारीरिक संबंध बनाने वाले सभी परिचित हैं। जिसके बाद पी$िडता घूमते-घूमते सदर अस्पताल परिसर स्थित एक आवास में शौच के लिए बंद कमरा को खोलकर घुस गयी। जहां सदर अस्पताल के कर्मियो द्वारा देख लिये जाने के बाद पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस वहां पहुंचकर पी$िडता को बरामद किया। पी$िडता के बयान के अनुसार सदर अस्पताल परिसर स्थित आवास में किसी प्रकार का अप्रिय कार्य नहीं हुआ है।