नक्सलियों ने पुलिस को निशाना बनाने के लिए लगाया था यह मौत का सामान
चाईबासा कार्यालय, 20 नवम्बर : टोन्टो थाना के रेंगा$डबे$डा गांव के टाटीबे$डा टोला निवासी 45 वर्षीय चैतन्य को$डा की मौत नक्सलियों द्वारा लगाये गये बम के विस्फोट से हो गई है। मृतक लक$डी चुनने जंगल गये थे। सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा यह बम लगाया गया था। बताया जाता है कि गांव से जंगल में लक$डी चुने गए चौतन्य को$डा का पैर नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम प$ड गया और वह फट गया। इस घटना में चौतन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जब इस घटना के बारे में जिला पुलिस को पता चला तो सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और घायल चैतन्य को एंबुलेंस के जरिए चाईबासा लाया जा रहा था, लेकिन उसकी मौत रास्ते में ही हो गई। शव के पहुंचने के बाद पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर एवं अन्य पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिलते ही एंबुलेंस भेजी गयी, लेकिन घायल ग्रामीण को नहीं बचाया जा सका। उसने रास्ते में ही दम तो$ड दिया। इस घटना में किसी अन्य के घायल होने की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चल रहा है, जिसमें भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद हो रहे हैं। सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने प्रेशर बम लगा रखा है, जिसकी चपेट में आकर आज एक ग्रामीण की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि नक्सलियो के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।