*शांति समिति और पुलिस-पब्लिक मीटिंग में प्रशासन करे सही लोगों का चयन*
चाईबासा
कांग्रेस नेत्री पर हुए हमले के बाद सकते में है लोग, जिस पर प्रशासन से अपील करते हुए पूर्व नगर परिषद के कांग्रेस प्रत्याशी सुनीत शर्मा ने कहा कि नशे की गिरफ्त में है चाईबासा की युवा पीढ़ी आए दिन लॉटरी और ड्रग्स के मामले अखबारों में छप रहे हैं, त्योहारों में अपराध की ताक में रहते हैं अपराधी प्रशासन को होना होगा और मुस्तैद, शांति समिति और पुलिस-पब्लिक मीटिंग में प्रशासन करे सही लोगों का चयन ।
आगे सुनीत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अपराध किसी समस्या का समाधान नहीं बल्कि खुद एक समस्या है सूचना प्रौद्योगिकी के इस युग में सूचनाओं की बारिश हो रही है परंतु हमें इस बात की चिंता होनी चाहिए कि रोजमर्रा में जीवन यापन के लिए हमें सूचना क्रांति से क्या लाभ हो रहा है, आम जनों में सूचना प्रौद्योगिकी के नकारात्मक प्रभाव ज्यादा देखने को मिलती है, यह ऐसा मंच है जिससे बेरोजगारी को और बढ़ावा मिल रहा है, आने वाले समय में हमें सूचना प्रौद्योगिकी से कदम से कदम मिलाकर चलना ही होगा पर यह हमें तय करना है कि इसका उपयोग हम समाज की भलाई के लिए कैसे करें ?