चाईबासा बेक्रिग.. सड़क दुर्घटना में कार सवार दो युवको की मौत,दो घायल

चाईबासा। चाईबासा रांची एनएच 75 बाईका गांव के समीप एक कार का दुर्घटना हो गया है जिसमें सवार चार व्यक्तियों में दो युवकों का घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला एवं एक युवक घायल है।जिनका चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल में इलाज चल रहा है जानकारी के अनुसार झीकपानी स्टेशन कॉलोनी निवासी चार लोग अपने कार से कराईकेला अपने परिवार के श्राद्ध कर्म की क्रिया में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान चाईबासा रांची एनएच 75 बाइक का गांव के पास उनकी कार का एक्सल टूट गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई ।जिसके बाद गिरीराज सेना व सिकंदर जामुदा के सहयोग से घायलों को अस्पताल लाया गया।घटना के बाद प्रशिक्षु आईपीएस पारस राना व थाना प्रभारी पवन पाठक अस्पताल पहुंचकर मामले की पड़ताल कर रहे हैं।

Share this News...