जमशेदपुर। बढ़ चढ़कर सेवा दे रही संस्था छत्तीसगढ़ी एकता साहू परिवार ने आज जादूगोड़ा के खड़ियाकोचा सबर बस्ती में परिवार के सदस्यों के बीच पहुँच और उनके बीच कंबल ,साड़ियाँ, और खाने के लिए खाद्य सामग्री का वितरण किया । इससे आदिम जनजाति सबर परिवार के लोगो के चेहरों में काफी खुशी देखी गयी। संस्थापक सदस्य शीलू साहू ने कहा जरूरतमंदों को ऐसी सहायता आगे भी दी जाएगी।
इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ी समाज के युवा नेता दिनेश कुमार ने कहा कि छत्तीसगढ़ी एकता साहू परिवार के तमाम सदस्य बधाई के पात्र हैं,जो ऐसे जरूरतमंदो के बीच जा कर उनकी मदद कर रहें हैं।ज्ञात हो कि इस गाँव को संस्था समाधान ने गौद लिया है और लगातर उस गाँव के विकास में संस्था के लोग अपना योगदान दे रहे हैं।
इस मौके पर रेमन साहू, गजेंद्र साहू, फुलेश्वरी साहू, नेहा साहू, नंदनी साहू, संजना साहू, प्रह्ललाद साहू , ललिता साहू , ललित साहू , हनी साहू, ज्योति साहू, दामिनी साहू, बिना साहू , संतोष साहू गणेश साहू, हेमंत साहू आदि उपस्थित हुए।