जमशेदपुर 8 नवंबर संवाददाता : आस्था का महापर्व छठ को लेकर जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा शहर में यातायात नियमों में परिवर्तन किया गया है। नियम के अनुसार 9 नवंबर प्रात: 6.00 बजे से लेकर 9.00 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन दोनों तरफ से चालू रहेगा। वहीं दूसरी ओर 9 नवंबर को प्रात: 9.00 बजे से लेकर रात के 11.00 बजे तक बस को छोडक़र सभी तरह के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बाधित रहेगा। 10 नवंबर को प्रात: 6.00 बजे से लेकर 7.00 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन दोनों तरफ से चालू रहेगा जबकि 10 नवंबर को प्रात: 7 बजे से लेकर 11 नवंबर शाम 3.00 बजे तक शहर में किसी भी तरह के वाहन नहीं चलेंगे वहीं दूसरी ओर 11 नवंबर को 3.00 बजे से लेकर शाम के 5.00 बजे तक शहर से बाहर निकलने के लिए भारी वाहनों को इजाजत दी गई यह आदेश जिला उपायुक्त एसएसपी और ट्रैफिक डी एसपी के द्वारा दिया गया है।