जमशेदपुर
टाटा संस के दिवंगत चेयरमैन रतन टाटा को समर्पित करते हुए टीन प्लेट गोलमुरी स्थित चावला डिपार्टमेंटल स्टोर ने एक अद्भुत कदम उठाया है । उक्त भव्य डिपार्टमेंट स्टोर में रतन टाटा का एक विराट पोट्रैट लगाया गया है जिसे उद्योग और कारोबार को समर्पित रतन टाटा के मूल मंत्र को समर्पित किया गया है। स्टोर के संचालक जितेंद्र चावला एवं वंशज चावला ने कहा कि रतन टाटा एक महान विभूति ंहैं और उनके आदर्शों और नीतियों को अपनाया जाना चाहिए ।इसी उद्देश्य से उन्होंने उनको समर्पित कर यह पोट्रेट लगवाया है। इसमें यह संदेश दिया गया है कि आप कोई कारोबार केवल पैसा अर्जित करने के लिए नहीं चलाएं, बल्कि अंतर पैदा करने के लिए कारोबार करे।ं रतन टाटा के बारे में यह भी लिखा गया है कि ए लीजेंड डिपार्ट्स बट हिस विजन रीमेंस (एक दिग्गज तो विदा हो गया मगर उनके दर्शन कायम हैं )। स्टोर में आगंतुकों को यह पोट्रेट और इसमें लिखे संदेश काफी प्रभावित कर रहे हैं। हाल ही इस डिपार्टमेंटल स्टोर का रिनोवेशन हुआ है और इस क्षेत्र के लोगों के बीच यह आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।