चांडिल-जिला परिषद सदस्य परिवार का मिलन समारोह , जमकर किया मनोरंजन 

 

चांडिल : अनुमंडल क्षेत्र स्थित चांडिल डैम शीशमहल के प्रांगण में सरायकेला खरसावां जिला परिषद सदस्यों का पारिवारिक मिलन समारोह सह वनभोज आयोजित किया गया। मौके पर जिले के सभी 17 जिला परिषद सदस्यों के अलावा जिले के उप विकास आयुक्त व सभी प्रखंडों के प्रमुख के अलावा गणमान्य लोग शामिल हुए। इस अवसर पर सभी ने एक-दूसरे से परिचय प्राप्त किया, सामूहिक रूप से मिलकर भोजन किया और नए साल के स्वागत में जश्न मनाया। मिलन समारोह में आए हुए सभी जिला परिषद सदस्यों ने अपने परिवार जनों के साथ चांडिल डैम के मनोरम स्थल का लुफ्त उठाते हुए नौका विहार का भी आनंद उठाया। मौके पर जिला परिषद सदस्यों के साथ नागपुरी गीतों पर उप विकास आयुक्त ने भी नृत्य किया।

विकास का खिचेंगे खाका

इस अवसर पर जिला परिषद के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि पारिवारिक मिलन समारोह के साथ ही जिला परिषद के सदस्यों ने उपविकास आयुक्त के साथ विकास के मुद्​दे पर बात की। उन्होंने कहा कि चांडिल के साथ जिला का विकास कैसे हो, लोगों को सभी प्रकार की सुविधाएं कैसे मिले इसको लेकर विचार किया गया। उन्होंने बताया कि उप विकास आयुक्त ने चांडिल डैम स्थल स्थित शीशमहल के विकास को लेकर रूपरेखा तय करने की बात कही है। उपविकास आयुक्त ने पहले चरण में शीशमहल के समुचित विकास करने के साथ चांडिल डैम में सैलानियों के सुविधा के लिए काम करने की बात कही। मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने कहा कि पारिवारिक मिलन समारोह के साथ एक साथ सभी जिला परिषद और उप विकास आयुक्त मिलकर चांडिल डैम का दौरे का कार्यक्रम है। इससे धरातल पर वास्तविक वस्तुस्थिति का पता चलता है। मिलन समारोह के बहाने क्षेत्र में विकास के वास्तविक स्थिति को देखने का भी मौका मिल रहा है। मौके पर मुख्य रूप से जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, उपाध्यक्ष श्रीमती मधुश्री महतो, झारखंड आंदोलनकारी सह झामुमो के वरिष्ठ नेता सुनील कुमार महतो, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, आई टी डी ए संदीप दोराईबुरु जिला पंचायत राज पदाधिकरी धनवीर लाकड़ा, जिला परिषद सदस्य, प्रमुख आदि जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Share this News...