Chandil: आरती गोप मौत मामले में पुलिस पर आरोपी पक्ष को बचाने का आरोप: थाना प्रभारी ने बताया बेबुनियाद

Chandil,29 july : गत एक जुलाई को चांडिल थाना क्षेत्र के डैम कॉलोनी निवासी आरती गोप नामक महिला की संदिग्ध मौत में पुलिस अनुसंधान और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं किये जाने पर पीड़ित पक्ष अधीर होकर पुलिस पर आरोपी पक्ष का साथ देने का आरोप लगा रहा है। मृतका की मौत को मायके वालों ने हत्या बताया है। आरती गोप के पिता व मां ने बेटी आरती गोप की हत्या करने का चांडिल थाना में लिखित मामला दर्ज कराया है जिसमें पति रंजीत गोप, सास आदरी गोप, ननद सुन्दरा गोप, कालीपद गोप तथा रंजीत गोप के जीजा जीतू गोप को पर दोष लगाया है। आरोपी बताया है। पुलिस ने मृतका के पति रंजीत गोप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर पीड़ित पक्ष एसडीपीओ संजय सिंह व चांडिल थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी पर ऊँगली उठा रहा है।
मृतका आरती गोप के पिता अरवेन्दु गोप तथा मां जोबा गोप ने पुलिस पर रिश्वत लेकर हत्यारों को बचाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि मेरी बेटी आरती गोप की हत्या हुए एक माह बीत गए लेकिन सभी हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं कि गयी। खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। बेटी की हत्या करने के बाद भी उसकी सास आदरी गोप, ननद सुन्दरा गोप, कालीपद गोप तथा रंजीत गोप (आरती के पति) का जीजा जीतू गोप खुलेआम घूम रहे हैं। मृतका के परिजनों ने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती हैं तो ग्रामीणों के साथ मिलकर थाना का घेराव करेंगे। उसके बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर अनुमंडल कार्यालय के समक्ष पूरा परिवार अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगा।
मृतका की मां जोबा गोप ने कहा कि जिस दिन बेटी आरती की मौत हुई, उस दिन मायके वालों को सूचना तक नहीं दी गई, बल्कि आसपास के लोगों से जानकारी मिली। जब सूचना पर यहां पहुंचे तो मायके वालों को शव को देखने भी नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जब वे अपनी मांग लेकर चांडिल थाना पहुंचे तब थाना प्रभारी ने अभद्रता कीऊ और फटकार लगाते हुए हमें थाना से भगा दिया ।
इस मामले को लेकर एसडीपीओ संजय सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका। पाया। थाना प्रभारी ने रिश्वत लेने के आरोप को नकारते हुए कहा कि आरती गोप मौत मामले की मॉनिटरिंग स्वयं एसपी कर रहे हैं।

Share this News...