चांडिल। चांडिल थाना क्षेत्र के बायपास सड़क के कुमार सिनेमा हॉल के समीप मंगलवार को खगोलीय घटना क्रम में 3.270 ग्राम का भूरा रंग का एक पिंड गिरा। जिसके बाद से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। बताया जाता है कि चांडिल बस स्टैंड स्थित के समीप जब उल्कापिंड गिरी तो सूरज सिंह नाम का व्यक्ति मौजूद था। सूरज सिंह ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे वह बायपास रोड स्थित कुमार सिनेमा हॉल के समीप खड़ा था, इस दौरान अचानक कोई वजनदार भारी वस्तु दिखने की आहट सुनाई दी। वह दिखने में भूरा रंग का था। उन्होंने बताया कि मेरे पीछे कुछ गिरा, मुझे लगा कि मारने की नियत से किसी ने फेका है, थोड़ी देर बाद पिंड को छुआ तो गर्म लगा कुछ समय के बाद पिंड का रंग भूरा से धीरे धीरे हल्का हरा रंग में परिवर्तन हुआ। इसके कुछ देर बाद ग्रे कलर मे बदल गया। स्थानीय लोगों ने चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा को जानकारी दी। वहीं, प्रशासन को फोटो भेज दी। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही चांडिल समेत आसपास के महिलाओं ने अपने घरों में पूजा अर्चना शुरू कर दी है। महिलाओं का कहना है कि यह भगवान की महिमा है और धरती पर अत्यधिक पाप बढ़ने के कारण भगवान संकेत दे रहे हैं। इसलिए हम भगवान के शरण में है और पूजा अर्चना कर रहे हैं। चांडिल निवासी शीतला शर्मा का मानना है कि जब भी क्षेत्र में पाप और अत्याचार बढ़ जाती हैं तो भगवान अपना उपस्थित दिखाने के लिए उल्कापिंड गिराकर पापियों को सतर्क करते ।