Chandil,29 May: आज शाम आधे घंटे चांडिल क्षेत्र में आंधी तूफान और झमाझम बारिश हु जिसने भयंकर तबाही मचाई । इसने आपदा प्रबंधन समिति और बिजली विभाग की पोल खोल कर रख दी है। चांडिल डैम रोड पर कई पेड़ गिर गए है जिससे आवागमन बाधित हो गया . स्थानीय लोगों ने पेड़ों को काटकर रोड से हटाया जिसके बाद आवागमन सामान्य हुआ। बिजली के कई खंभे गिरने के कारण बिजली के तार टूट गए हैं। क्षेत्र में बिजली गुल हो गई हैं और आज रात बिजली बहाल होने संभावना नहीं है। आंधी तूफान ने आपदा प्रबंधन समिति और बिजली विभाग की पोल खोल दी है। थोड़ी देर की आंधी के बाद कई दिनों तक बिजली गुल रहना क्षेत्र में लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है कि विभाग ने क्या तैयारी की है? आंधी तूफान के मौसम से पहले विभाग तैयारियों का ढिंढोरा पीटता है लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं दिख रहा है। शाम की बारिश और आंधी तूफान से अनेक झुग्गी झोपड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गयी है।