चांडिल : टोल प्लाजा बना स्थानीय लोगों का सिरदर्द, राहत दिलाने के प्रयास में जुटे हैं सांसद सेठ

चांडिल । बीते दो अगस्त से एनएच 33 टाटा – रांची हाइवे पर चांडिल के पाटा गांव के समीप टोल प्लाजा को चालू कर दिया गया है। यहां पर वाहनों से टोल टैक्स वसूली शुरू हो गई हैं, जिसमें स्थानीय लोगों को भी राहत नहीं दी गई हैं। यहां तक कि स्थानीय ऑटो चालकों, स्कूली बसों, मीडिया कर्मियों समेत आस पास के ग्रामीणों को भी एक पैसे की छूट नहीं है। टोल प्लाजा चालू होने के दिन से ही स्थानीय लोग यह मांग कर रहे हैं कि टोल प्लाजा के करीब 20 किलोमीटर दायरे में आने वाले गांवों के लोगों को टैक्स फ्री किया जाय। इसके लिए रांची सांसद समेत विभिन्न दलों के नेता भी प्रयास कर रहे हैं। स्थानीय लोगों से टोल टैक्स वसूली करने के कारण आए दिन ग्रामीणों एवं टोल प्लाजा के कर्मियों के बीच नोक झोंक होना आम बात हो गई हैं।
फिलहाल इस मामले में रांची सांसद संजय सेठ प्रयास कर रहे हैं और वे स्थानीय लोगों को राहत दिलाने में जुटे हुए हैं। हालांकि अबतक सफलता नहीं मिली हैं लेकिन आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा जारी किए गए एक पत्र से लोगों की उम्मीद बढ़ गई हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रांची के सांसद संजय सेठ को एक पत्र लिखा है। जिसमें केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में चांडिल के समीप नया टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर की परिधि में रहने वाले लोगों के लिए आवागमन नि:शुल्क करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजा गया है। इसके अलावा मंत्री ने अपने पत्र में बताया है कि एनएच 32 में चांडिल रेलवे बाईपास सड़क तथा एनएच 32 में चांडिल – धनबाद सड़क के पितकी रेलवे फाटक से जामडीह चौक तक सड़क सुदृढ़ीकरण के संबंध में भी विभागीय अधिकारियों को पत्र प्रेसित किया गया है।
बता दें कि बीते दिनों क्षेत्र के ग्रामीणों की मांग पर सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर स्थानीय लोगों के टोल टैक्स फ्री करने और चांडिल बाईपास सड़क तथा एनएच 32 के पितकी फाटक से जामडीह तक सड़क की मरम्मत कराने संबंधित मांगपत्र सौंपा था। इसके बाबत केंद्रीय मंत्री ने पत्र भेजकर सांसद को जानकारी दी है।सांसद संजय सेठ ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने इस मामले में संज्ञान लिया है, यह बहुत ही सुखद बात है। सांसद ने विश्वास जताया है कि बहुत जल्द ही इस मामले में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।

Share this News...