जिप उपाध्यक्ष के प्रयास से जमीन अधिग्रहण का मुआवजा संबंधित शिविर आयोजित

चांडिल : सरायकेला खरसावां के जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो के प्रयास से अदारडीह-मिलन चौक सड़क निर्माण का मुआवजा भुगतान से संबंधित तीन दिवसीय शिविर का आयोजन कुकडु प्रखंड कार्यालय में भूअर्जन विभाग द्वारा किया गया. शनिवार को शिविर का अंतिम दिन था. शिविर में उपस्थित मधुश्री महतो ने कहा कि तीन साल पहले सड़क का निर्माण कार्य किया गया है लेकिन अधिग्रहित जमीन का मुआवजा नहीं मिला था. जिला के उपायुक्त अरवा राजकमल को इस संबंध में जानकारी देने के बाद उनके द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया हेतु शिविर का आयोजन कराया गया. शिविर में 12 गांव चुनचुड़िया, पारगमा, कूदा, काड़का, सिंदुरपुर, हाईतिरुल, सीसी, बड़ा लापांग, सिरकाडीह, कुकडु व डाटम के ग्रामीणों का अधिग्रहित जमीन के कागजात लिया जा रहा है. जांच करने के बाद भुगतान की प्रक्रिया शुरू होगी. मौके पर उपस्थित जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सह झारखंड आंदोलनकारी सुनील कुमार महतो ने कहा कि सरायकेला खरसावां जिला के निवासियों की सभी समस्याओं का समाधान करना प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि सबसे अधिक समस्याएं ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में है. इस अवसर पर शहीद निर्मल महतो उच्च विद्यालय के पूर्व प्राचार्य सह वरिष्ठ झामुमो नेता निरंजन महतो, गंगाधर महतो, अशोक कुमार महतो, भगीरथ महतो, राजेश साव, सुकु प्रमाणिक, अंसार अली, सुनील महतो, उकील चन्द्र महतो आदि उपस्थित थे.

Share this News...