चांडिल : चांडिल बाजार बस स्टैंड पर सड़क के ऊपर से नाली का गंदा पानी और कीचड़ बह रही हैं जो चांडिल को दुनिया के सामने शर्मशार कर रही हैं। चांडिल डैम, दलमा, जयदा जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल देश विदेशों के सैलानियों के लिए हमारे चांडिल क्षेत्र का अनुपम उपहार है। यहां आने वाले पर्यटकों की नजर भी चांडिल बस स्टैंड के सड़क पर बहने वाली उस गंदा पानी पर पड़ रही हैं और चांडिल वासियों की आलोचना हो रही हैं। नाली का गंदा पानी सड़क के ऊपर से बहने से पूरे चांडिल बाजार में गंदगी फैल रही हैं। स्थानीय दुकानदारों के साथ साथ क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी हो रही हैं।
जनसेवा ही लक्ष्य के संस्थापक सह आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यदि स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन द्वारा चांडिल बस स्टैंड के समीप स्थायी नाली निर्माण नहीं कराया जाता है तो हम अपने निजी खर्च से पक्का नाली निर्माण कराने के लिए तैयार हैं। क्योंकि यह केवल स्वच्छता की बात नहीं है, यह हमारे चांडिल के मान सम्मान की बात भी है। हम अपने निजी खर्च से नाली का स्थायी समाधान करने के लिए तैयार हैं, बशर्ते चांडिल के सभी व्यवसायी और दुकानदारों तथा प्रशासन की सहमति प्रदान किया जाय। सभी लोगों की सहमति और सहयोग मिलेगा तो जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करने के लिए हम तैयार हैं।