Chandil: सड़क दुर्घटना, सूमो पलटा, मवेशी की मौत, 3 घायल: ईचागढ़ में सरकारी स्कूल में चोरी केन्दी का उद्भेदन

Chandil,28 June:चांडिल थाना क्षेत्र के NH 33 नारगाडीह में रांची से टाटा की ओर तेज गति से जा रहें टाटा सुमो ने मवेशी को टक्कर मार दी जिससे मवेशी की मौत हो गयी। मवेशी से टक्कर के बाद चालक ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया। सुमो तीन पलटी होकर झाड़ी में जा गिरा।सुमो में सवार दो महिला समेत चालक घायल हो गयें।घटना आज सुबह 9 बजे की है।सड़क दुर्घटना की सूचना पर आस-पास के लोग पहुँचे तथा सभी घायलों को इलाज के लिया चांडिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।

उत्क्रमित मध्य विद्यालय बामुनडीह से चोरी के आरोप में तीन अभियुक्त गिरफ्तार,चोरी गया सामान बरामद

ईचागढ़ थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बामनडीह से विगत 23 जून को हुई चोरी की घटना को अंजाम देने के मामले में शामिल तीन आरोपियों को चोरी के सामान के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।चोरी में शामिल विष्णु लोहरा,सुकलाल महतो एवं गोलक महतो – तीनों आरोपी खिरी गांव के रहने वाले है।सोमवार को डीएसपी कार्यालय चांडिल में डीएसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि विगत 23 जून को उत्क्रमित मध्य विद्यालय बामुनडीह से सरकारी सामाग्री चोरी हो जाने की लिखित सूचना विद्यालय के प्रधानध्यापक ने ईचागढ़ थाना में दी थी।ईचागढ़ थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर के नेतृत्व में छापामारी टीम गठित कर घटना के चार दिनों के अंदर कांड का उद्वेदन करते हुए तीन आरोपियों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इन सामानों में एक पीस एचपी कंपनी का टैब,एक पीस फिंगर प्रिंट स्कैनर,दो पीस उषा कंपनी सिंलिग फैन,एक पीस एसएमआर कंपनी का डिजिटल मल्टीमीटर,एक हारमोनियम, छह पीस स्कूल बैग,एक दीवाल,घड़ी एवं एक कैलकुलेटर पुलिस ने बरामद किया है।तीनों आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूला है।पुलिस ने उनको न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।

Share this News...