चांडिल : 14 को महाप्रभु जगन्नाथ का स्नान, एक जुलाई को निकलेगी भव्य रथयात्रा

चांडिल । आगामी एक जुलाई को चांडिल में भव्य रथयात्रा निकलेगी। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। पंच दशनाम जूना अखाड़ा की शाखा श्री साधु बांध मठिया दशनामी नागा सन्यासी आश्रम की ओर से निकाली जाने वाली रथयात्रा को लेकर आज मीडिया को जानकारी दी गई। पंच दशनाम जूना अखाड़ा परिषद के अंतराष्ट्रीय उपाध्यक्ष महंत विद्यानंद सरस्वती ने प्रेस वार्ता में बताया कि आगामी एक जुलाई को जगन्नाथ महाप्रभु की भव्य रथयात्रा निकाली जाएगी। इससे पूर्व आगामी 14 जून जगन्नाथ महाप्रभु की स्नान यात्रा होगी। स्नान यात्रा के बाद 28 जून को हवन, पूजन एवं नवजीवन दर्शन होगा। एक जुलाई को निकलने वाली रथयात्रा में देश के विभिन्न मठ व मंदिरों के साधु संत जुटेंगे। महंत विद्यानंद सरस्वती ने जानकारी देते हुए बताया कि रथयात्रा के लिए दोपहर दो बजे का समय निर्धारित किया गया है, इससे पूर्व श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तीन अलग अलग रथ पर सवार होकर जगन्नाथ महाप्रभु, बहन सुभद्रा एवं भाई बलराम की रथयात्रा निकाली जाएगी। इसको लेकर रथों का रंग रोगन किया जा रहा है। प्रेस वार्ता में आजसू नेता हरेलाल महतो, मुखिया मनोहर सिंह सरदार, अष्टमी रविदास, दीपू जयसवाल, गणेश वर्मा, जितेंद्र सिंह, विद्युत दां, बोनू सिंह, प्रेम सिंह, पीयूष दत्ता आदि मौजूद थे

Share this News...