खनन विभाग ने चांडिल, तिरुलडीह में अवैध बालू लोड चार हाइवा किया जब्त

चांडिल : सरायकेला खरसावां जिला प्रशासन अवैध खनन, भंडारण एवं परिचालन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के राह पर अग्रसर है। अवैध कार्य पर कार्रवाई करते हुए जिला के उपायुक्त के निर्देश अनुसार एवं अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल के नेतृत्व में जिला खनन विभाग की टीम ने बुधवार की रात ईचागढ़ एवं तिरूलडीह थाना अंतर्गत टीकर, सोरो, सपादा तथा तिरुलडीह आदि क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में बालू खनिज लदे चार हाइवा वाहनों को जब्त कर ईचागढ़ थाना को सुरक्षार्थ रखने हेतु सुपुर्द किया गया। इस मामले में प्रशासन द्वारा अग्रेत्तर करवाई की जा रही है। जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी ने बताया कि अवैध कार्य के कारण सरकार के राजस्व में क्षति होने नहीं दी जायेगी। अवैध खनन, भंडारण एवं परिचालन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।

26 मार्च की रात ग्रामीणों ने रोका था करीब 50 बालू लोड हाइवा

26 मार्च की रात तिरुलडीह थाना क्षेत्र के बड़ा लापांग के ग्रामीणों ने धार्मिक अनुष्ठान के चंदा के लिए गांव के बाहर सड़क में लगभग 50 बालू लोड हाइवा को रोका था। इस घटना में हाइवा चालकों व ग्रामीणों के बीच हल्की झड़प भी हुआ था। ग्रामीणों का कहना है कि ईचागढ़ व तिरुलडीह थाना क्षेत्र में रात के अंधेरे में बड़े पैमाने पर स्वर्णरेखा नदी से अवैध ढंग से बालू की तस्करी किया जा रहा है। जिससे स्वर्णरेखा नदी के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है और सरकार के राजस्व की भारी नुकसान हो रही है।

Share this News...